डिजिटल स्क्रीन की ओर लगातार बढ़ रही रीडर्स की पहुंच ने राइटिंग और रीडिंग के नए ट्रेंड्स को जन्म दिया है ।सेल्फ पब्लिशिंग भी इसी ट्रेंड का एक हिस्सा है जिसे लेखकों,खासतौर से नए और उभरते राइटर्स द्वारा बड़े स्तर पर अपनाया जा रहा है अगर आप भी लेखन का शौक रखते हैं और अपनी बुक पब्लिश करवाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है लेकिन आपको यह भी ख्याल रखना होगा कि हाॅबी को प्रोफेशन के रूप मे अपनाने के लिए किसी भी व्यक्ति के लिए पूरी प्लानिंग के साथ दृढ होना आवश्यक है ।सेल्फ पब्लिशिंग केवल बुक या मैग्जीन प्रकाशित करने तक ही सीमित नही है यह ऑनलाइन कंटेंट, ई-बुक्स एल्बमस पैम्फ्लेट्स,ब्रोशर्स और वीडियो कंटेंट पोस्ट करने से भी जुड़ी है,साथ ही किसी वेबसाइट पर इमेज अपलोड करना भी इसी का हिस्सा है ।अगर आप भी इस माध्यम से खुद को एक सेल्फ पब्लिश्ड लेखक के तौर पर स्थापित करने की इच्छा रखते हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना आपके लिए जरूरी होगा । प्रेक्टिस के साथ राइटिंग मे परफेक्शन लाना होगा -: लगातार लेखन करते रहने आप अंदर राइटिंग की मजबूत स्टाइ...
ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर कई सारे पोस्ट डालते हैं, इनमे से कुछ एक पोस्ट मे वे कंटेंट एडिट करना चाहते है या फिर लेख को ही रिमूव करना चाहते है परंतु नए ब्लॉगर को यह मालूम ही नही होता कि एडिट या रिमूव कैसे करना है वो भी तब जब आपने अपना लेख पब्लिश कर दिया है चूंकि मैने भी इस प्राब्लम को फेस किया है तो इसका हल मुझे मिल गया जो कि मै आप सबसे शेयर करना चाहती हूँ, यहाँ मै आपको एक इंपोर्टेन्ट बात बताना जरूरी समझती हूँ कि आप अपने पब्लिश लेख मे एडिटिंग करना चाहते है या फिर लेख को रिमूव ही करना चाहते है तो कोशिश कीजिए कि जब भी आप लेख को पब्लिश करें उसके 24 घंटो के अंदर ही इसे एडिट या रिमूव करे क्योकि उसके बाद वह डिफिकल्ट हो जाता है। अब इसे किस तरह से कर सकते है -: 1 -: सबसे पहले अपना ब्लॉग खोलें जहाँ पर आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट की लिस्ट होती है। 2 -:अब आप उस पोस्ट को सिलेक्ट कीजिए 3-: पोस्ट को सिलेक्ट करने लिए साइड मे बने चेक बाक्स (स्क्वेयर बाक्स ) को क्लिक कीजिए 4 -: सिलेक्ट हो जाने पर आप दो...